अमरावती/दि. ९-मरीज और चिकित्सक के रिश्ते को कलंकित करनेवाली घटना अमरावती जिले में सामने आयी है. नियमित रूप से उपचार के लिए आनेवाली महिला मरीज के साथ डॉक्टर ने बलात्कार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्मी का नाम डॉ. लच्छूराम जाधवानी (48, निवासी ताजनगर) बताया गया है. पीड़ित महिला और उसके के बच्चे की तबीयत ठीक नहीं रहने से वह जांच करने के लिए डॉ. लच्छूराम जाधवानी के अस्पताल में जाती थीं. लेकिन लच्छूराम की नजरें पीडि़ता पर काफी दिनों से थी और वह मौके की तलाश में रह रहा था. ७ दिसंबर की रात ९ बजे के करीब पीड़िता को ठीक महसूस नहीं होने से वह डॉ. लच्छूराम जाधवानी के दवाखाने में गयी. दवाखाने में डॉ. लच्छूराम जाधवानी ने पीडि़ता की जांच कर बीपी बढने की बात कहते हुए कौनसी बात का टेंशन होने की बात पूछी. जिस पर पीडि़ता ने कोरोना महामारी रहने व काम नहीं रहने से बच्चों के ट्युशन के पैसे कैसे दिए जाए इस बारे में डॉक्टर को बताया. डॉ. लच्छूराम को पीडि़ता के घर की हालातों के बारे में पता था, इसी बात का लाभ उठाते हुए डॉक्टर ने एक दोस्त से ब्याज से पैसे लाकर देने की बात कहते हुए कैम्प परिसर में पीडि़ता को बुलाया. जिसके बाद पीड़ित डॉ. लच्छूराम के कहने पर मनपा की स्कूल नंबर १३ के सामने आकर रुकी रही. वहां पर एक सफेद रंग की कार से डॉक्टर लच्छूराम पहुंचा और पीडि़ता को कार में बिठाया. सुबह से भूखी प्यासी होने की बात कहते हुए आरोपी डॉक्टर ने पीडि़ता को नाश्ता दिया और पीने के लिए बिसलरी बोतल का पानी दिया. लेकिन इसके बाद पीड़िता कार में ही अपना होश खो बैठी. जिसके बाद डॉक्टर लच्छूराम ने अपनी कार चांदूररेलवे मार्ग की दिशा में बढ़ायी. इस समय पीडिता ने डॉक्टर को पूछा कि हम कहा जा रहे है तो उसने दोस्त का बहाना बताया और कार एसआरपीएफ वसाहत के पास अंधेरे में रोक दी. इसके बाद बंद कार में ही डॉक्टर लच्छूराम ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस बारे में पीड़िता ने फे्रेजरपुरा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी डॉ. लच्छूराम जाधवानी के खिलाफ धारा ३७६ के तहत अपराध दर्ज किया है.