अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – श्री वल्लभ गैसेस एवं श्री वल्लभ फाउंडेशन स्कूल की संचालिका कुंजन हिमांशु वेद को संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा पी. एच. डी. की पदवी प्रदान की गई है. भारतीय महाविद्यालय के वाणिज्य (कॉमर्स) विभाग के डॉ. संग्राम रघुवंशी के मार्गदर्शन में कॉमर्स विषय में विना अनुदानीत प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठशालाओं के प्रबंधन पर विश्लेषणात्मक अध्ययन पर शोध प्रबंध पर उन्हें यह पदवी प्रदान की गई है.
कुंजन को इस अध्ययन में उनकी स्वर्गवासी सास नूतनबेन वेद, डॉ अनुराग एवं डॉ. अर्चना तिवारी, राजेश सेदानी (अम्बु सर), नीता कक्कड़, हार्दिक कक्कड़ आदि ने उन्हें इसके लिए सहयोग किया. नीता एवम हार्दिक कक्कड़ के स्कूल्स के गहन अध्ययन का लाभ इस प्रबंधन में हुआ. साथ ही डॉ. अनुराग तिवारी एवम डॉ अर्चना तिवारी के सक्रिय सहयोग का अपनी उपलब्धि में विशेष योगदान है, ऐसा उनका मानना है. श्री वल्लभ फॉउंडेशन स्कूल एवम मधुरम प्री स्कूल की संचालिका कुंजन वेद, नरसम्मा हिरैय्या शैक्षणिक संस्था में विश्वस्त है तथा श्री वल्लभ गैसेस अमरावती, मुकुंदराय गैसेस यवतमाल एवं अत्रि गैसेस वाशिम की संचालिका है.