अमरावतीमुख्य समाचार

डॉक्टर के पिता ने रेल इंजन के सामने की आत्महत्या

कोरोना की वजह से घर में ही रहना पड रहा था

  • दशहरा मैदान के पास नए रघुवीर होटल के पीछे की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. 7 – यहां के विख्यात डॉक्टर के पिता ने कल मंगलवार की देर शाम बडनेरा रोड दशहरा मैदान के पास स्थित नई रघुवीर दुकान के पीछे रेलवे पटरी से गुजर रहे रेल इंजन के सामने कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को संदेह है कि कोरोना की वजह से घर में ही रहने से वे परेशान हो चुके थे. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण अस्पताल के प्रसिध्द डॉ. मनोज निचत के पिता भगवान विठोबाजी निचत (75, देवरनकर नगर) ने मंगलवार की शाम 4.30 बजे बडनेरा रोड स्थित नया रघुवीर दुकान के पीछे रेलवे पटरी से गुजर रहे रेल इंजन के सामने जाकर आत्महत्या कर ली. वहां से गुजरने वाले व्यक्ति ने राजापेठ पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह रवाना की. पुलिस को लाश के पास घटनास्थल से किसी तरह का सुसाईड नोट नहीं मिला. पुलिस सूत्रों के अनुसार भगवान निचत को घुमने की आदत थी. वे सुबह, शाम वॉक करने जाते थे. मगर कोरोना महामारी केचलते वे घर से नहीं निकल पा रहे थे. शायद इसी वजह से भगवान निचत ने घातक कदम उठाया होगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button