* अगले वर्ष से एडमिशन
अमरावती/दि.30- जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय स्थापित करने पहले दिन से प्रयत्नशील भाजपा नेता तथा एमआईडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने आज दोपहर सर्किट हाउस में जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल बत्रा से भेंट कर अब तक की कागजी कार्यवाही के सभी दस्तावेज उन्हें सौंप दिए. यह दस्तावेज महत्वपूर्ण होकर आगे एनएमसी और अन्य शासकीय मान्यताओं में उपयोगी रहने की बात पातुरकर ने कही. इस समय उनके साथ पीडीएमसी के डीन रहे डॉ. पद्माकर सोमवंशी, डॉ. जयंत पाढंरीकर, एड. अतुल भेरडे, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, लता देशमुख, शंकर बत्रा, प्रवीण वैश्य, मोनिका उमक, अंकित जैन, तुषार वानखडे, शुभम पांढरे आदि उपस्थित थे.
* एनएमसी की डेडलाइन
इस बीच डॉ. बत्रा ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि, कॉलेज को मान्यता प्रस्ताव भेजने के लिए राष्ट्रीय वैद्यकीय परिषद ने आगामी 17 सितंबर तक समय सीमा रखी है. उससे पहले मेडिकल कॉलेज की काफी कुछ तैयारी करनी है. सबसे पहले अस्पताल का प्रबंध करना है, जिला सामान्य और जिला स्त्री अस्पताल सहित संदर्भ सेवा अस्पताल को भी जीएमसी से जोडा जा रहा है. इससे करीब 430 बेड के अस्पताल उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि एमबीबीएस प्रवेश अगले वर्ष से आरंभ होंगे. अगले तीन-चार माह में सरकारी मेडिकल कॉलेज की ठोस तैयारी हो जाने का भरोसा डॉ. बत्रा ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि काफी काम करना है. अमरावती मेडिकल कॉलेज हेतु विशेष पदभर्ती भी होनी है. स्वास्थ्य महकमा अलग से राज्यव्यापी 11 हजार से अधिक पदों की भर्ती की तैयारी में जुटा है. आजकल में उसका विज्ञापन जारी होगा.