अमरावती/दि.28- जिला प्राणीजन्य नियंत्रण समिती की बैठक में हुई चर्चा के अनुसार शहर में आवारा श्वानों की संख्या बढ गई है. इन श्वानों की संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए तत्काल श्वानों का टीकाकरण करने के साथ ही डॉग शेल्टर की स्थापना करने के संबंध में चर्चा हुई. जिसके बाद रविवार को मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे व अन्य अधिकारियों ने अकोली के घनकचरा प्रकल्प के पास 75 हेक्टेयर क्षेत्र में शेड स्थापित करने हेतु जगह का अवलोकन किया. यहां पर श्वानों के देखरेख व्यवस्था के लिए शेल्टर स्थापित किया जायेगा. वहीं संस्था के जरिये यहां पर कार्य किये जायेंगे.
इस अवसर पर उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, महेश देशमुख, रविंद्र पवार, डॉ.सीमा नेताम, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता लक्ष्मण पावडे उपस्थित थे.