अमरावतीमुख्य समाचार

घरेलू गैस हुई महंगी, प्रति सिलेंडर 25 रूपये से दाम बढे

गृहिणियोें का बजट बिगडना तय

  • सब्सिडी की राशि में कोई बदलाव नहीं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – विगत लंबे समय से पेट्रोलियम पदार्थों की दरवृध्दि लगातार चर्चा में है. जिसके तहत जहां एक ओर पेट्रोल व डीजल के दाम बेतहाशा बढ रहे है, वहीं इंधन के रूप में प्रयुक्त होनेवाले एलपीजी गैस की कीमते भी लगातार बढ रही है. साथ ही घरेलू गैस पर सरकार की ओर से दी जानेवाली सब्सिडी की राशि को घटाकर बेहद कम कर दिया गया है. ऐसे में अब रसोई के लिए प्रयुक्त होनेवाली गैस काफी महंगी पडने लगी है. वहीं अब रसोई गैस सिलेंडरों के दामोें में और भी 25 रूपये की वृध्दि हो गयी है. जिसकी वजह से अब गृहिणियों का मासिक बजट बिगडना तय माना जा रहा है.
बता दें कि, बजट से पहले तक 14.2 किलो घरेलू गैसवाले सिलेंडरोें की दरें 719 रूपये हुआ करती थी. वहीं बजट के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस की दरोें में इजाफा कर दिया है. जिससे अब घरेलू गैस सिलेेंडरों के दाम 744 रूपये हो गये है. यानी प्रति सिलेंडर 25 रूपये की दरवृध्दि हुई है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर की मूल राशि अदा करनी पडती थी. पश्चात उनके खाते में सरकार की ओर से सब्सिडी की रकम जमा करायी जाती थी. किंतु विगत कुछ महिनों से जहां एक ओर घरेलू गैस सिलेंडरों की मुल कीमत में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सब्सिडी की राशि को धीरे-धीरे घटाया जा रहा है. पिछले महिने तक जहां उपभोक्ताओं को घरेलू गैस हेतु प्रति सिलेंडर 16.19 रूपये की सब्सिडी मिल रही थी, वहीं अब 744 रूपये अदा करने के बाद भी 16.19 रूपये की ही सब्सिडी मिलेगी. जिसका सीधा मतलब यहीं है कि, इस दरवृध्दि का सीधा असर ग्राहकोें की जेब पर पडेगा, और उन्हें पहले की तुलना में अब गैस सिलेंडर के लिए 25 रूपये अधिक अदा करने पडेंगे. पेट्रोल व डीजल के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की श्रेणी में रहनेवाली गैस के दामोें में धीरे-धीरे हो रही वृध्दि से आम जनमानस में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर देखी जा रही है. क्योेंकि दैनंदिन जीवन में प्रयुक्त होनेवाली इन वस्तुओें के दामों में हो रही वृध्दि से धीरे-धीरे महंगाई भी बढ रही है, जिसके चलते सामान्य लोगों का बजट बुरी तरह से गडबडाया हुआ है.

Related Articles

Back to top button