अमरावतीमुख्य समाचार

घबराएं नहीं, जल्द पकड लेंगे तेंदुआ

सभी आवश्यक परमीशन प्राप्त

* सीसीटीवी और पिंजरे लगाए हैं
अमरावती/दि. 6– मुख्य वनसंरक्षक जयोती बनर्जी ने आज शहरवासियों से निश्चिंत रहने कहा. उन्होंने दावा किया कि वीएमवी परिसर और मंगलधाम कॉलोनी परिसर में घूम रहे तेंदुओ को पकड लिया जाएगा. लोगों से केवल सडक पर खाना न फेंकने का अनुरोध उन्होंने किया. वन अधिकारी ने समझाकर बतलाया कि यह खाना आवारा कुत्ते ग्रहण करते हैं और उस समय शहरी भाग में आए वन्यजीव के लिए यह कुत्ते आसान शिकार होते हैं. उनसे मिले एक प्रतिनिधि मंडल को अमरावती की वन अधिकारी ने यह भी बताया कि तेंदुए को पकडने के लिए आवश्यक परमिशन प्राप्त हो चुकी है. उसके आने-जाने के संभावित भागों में सीसीटीवी और पिंजरे, बैरिकेट लगाए गए हैं. जिलाधिकारी, मनपा और वनविभाग तालमेल कर तेंदुए को पकड लेगा.
बता दें कि पखवाडे भर से तेंदुए ने सीमावर्ती भागों में दहशत मचा रखी है. दो सप्ताह पहले पाठ्यपुस्तक मंडल क्षेत्र में उसने एक युवक को घायल करने के बाद वनविभाग के दस्ते पर भी हमले की कोशिश की थी.

Back to top button