महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जो छोडकर गए, उनके लिए दरवाजे बंद

शरद पवार का बडा वक्तव्य

मुंबई/दि.11– शरद पवार ने आज स्पष्ट कर दिया कि जो पार्टी छोडकर सरकार के समर्थन में चले गए और शामिल हो गए, उनके लिए राष्ट्रवादी के दरवाजे बंद हो गए हैं. यहां यशवंतराव चव्हाण सेंटर में राकांपा के सांसद और विधायकों तथा जिलाध्यक्ष की बैठक को पवार संबोधित कर रहे थे. पवार ने कहा कि महाविकास आघाडी में पार्टी के पक्ष में 70-80 स्थान आएंगे, उसकी तैयारी करने की अपील उन्होंनेे कार्यकर्ताओं से की. पवार ने कहा कि पार्टी के कुछ सहयोगी धीरे से कहते हैं कि अभी हुआ, अच्छा हुआ. हम काम से लग गए हैं. किंतु लौट आए तो? वे लौट आए तो यह बात दिमाग से निकाल दीजिए. अब कोई नहीं आएगा. हम उन्हें नहीं लेंगे. संकट के समय जिन्होंने मजबूती से साथ दिया, वहीं सही. उनके साथ भी चुनाव का सामना करेंगे. पवार ने इंडिया अथवा भारत मुद्दे पर कहा कि अब गेट ऑफ इंडिया तथा रिजर्व बैंक का भी नाम बदलना पडेगा.

Back to top button