मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल में दोहरा हत्याकांड

सज्जनगड मठ में मिले दो शव

* मृतकों में मठ प्रमुख व एक महिला का समावेश
यवतमाल /दि.29- यहां से पास ही स्थित खामगांव शिवार अंतर्गत सज्जनगड मठ के प्रमुख लक्ष्मण शेंडे उर्फ चरणदास महाराज तथा उनकी सेवादार पुष्पा होले के शव मठ में बरामद हुए है. जिससे पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. सज्जनगड मठ में दो शव पडे रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक मठ प्रमुख चरणदास महाराज और उनकी सेवादार पुष्पा होले को किसी अज्ञात व्यक्ति द्बारा मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि इस हत्याकांड की वजह और हत्याकांड में लिप्त आरोपियों को लेकर फिलहाल तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पायी है.
समाचार लिखे जाने तक यवतमाल पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा के दल सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे और इस मामले में जांच व तलाश का अभियान बडी सरगर्मी के साथ शुरु किया गया. वहीं इस मामले में यवतमाल एलसीबी ने 4 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Back to top button