अमरावतीमुख्य समाचार

रमाई व पीएम आवास योजना का अनुदान दोगुना करें

आजाद समाज पार्टी की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.17– रमाई आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला अनुदान दोगुना करने तथा झेवडनगर के नागरिकों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलने पीआर कार्ड की शर्त शिथिल करने सहित विविध मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के विदर्भ संगठक प्रमुख किरण गुडधे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त देवीदास पवार को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, सबके लिए घर की संकल्पना सामने रखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु की थी. लेकिन राज्य शासन व स्थानीय प्रशासन ने सभी को घरकुल से वंचित रखा है. गरिब, जरुरतमंद और झोपडपट्टी में रहनेवाले लोगों का जीवनस्तर उंचा उठाने घरकुल योजना कार्यान्वित हुई है. लेकिन इस योजना का समय पर किसी को लाभ मिलता दिखाई नहीं देता. पीएम आवास योजना की प्रक्रिया पेचिदा रहने, पिछले काफी समय से ऑनलाइन पंजीयन होने के बाद कुछ लोगों को लाभ न मिलने, गरीबों से नक्शे के नाम पर हजारों रुपए वसूले जाने के बावजूद प्रशासन व्दारा कोई कदम उठाए नहीं गए है. इस योजना में पीआर कार्ड की शत अनिवार्य रखी गई है, लेकिन जो लोग 30 से 40 साल से जहां रहते है उन्हें पीआर कार्ड न मिलने से वे लोग घरकुल योजना से वंचित है. घरकुल का निर्माण करते समय आवयश्क साहित्य भी काफी महंगा हो गया है. इस कारण रमाई आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना का मिलने वाला अनुदान दोगुना करने, झेवडनगर के नागरिकों को पीएम आवास योजना का लाभ उठाने, पीआर की शर्त शिथिल करने और संजय गांधी नगर के विजय डोंगरे के मालकी के खाली प्लॉट की तत्काल सफाई करने की मांग आजाद समाज पार्टी ने ज्ञापन के जरिए मनपा आयुक्त से की है. ज्ञापन सौंपेनवालों में किरण गुडधे के अलावा वैशाली वाघमारे, सिंधुताई मेश्राम, नलिनी गुजर, अर्चना गजघाटे, किरण गजघाटे, उज्वला सरपे, सारिका राउत, शालू खाब्रागडे, मालू ताथोडे, दीपक सरपे, शीला पाडवार, संजय गडलिंग, सनी चौव्हाण, अनिल फुलझेले, हरीश मेश्राम, जंजीरसिंग टांग, जीतेंद्र रामटेके, विठ्ठल मावंदे, मुरलीधर सरपे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button