पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख हुए कोविड संक्रमित
खुद दी जानकारी, संपर्क में आए सभी लोगों से किया स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 20 – विगत 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत होते ही टीकाकरण के पहले दिन पीडीएससी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख ने कोविड प्रतिबंधात्मक टीके का पहला डोज लगवाया था. साथ ही विगत 16 फरवरी को उन्होंने इस वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है, बावजूद इसके वे उसी दिन कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये हैं.
पता चला है कि कोविड वैक्सीन का प्रभाव करीब 15 दिन बाद होना शुरू होता है. इसी तरह इन्फेक्शन व बीमारी में भी फर्क होता है. यदि वायरस का शरीर में इन्फेक्शन होने के बाद शरीर में एंटीबॉडीज उपलब्ध हैं, तो वे इन्फेक्शन का प्रतिकार करती है. साथ ही वैक्सीन लेने के बाद माईनर व माईल्ड यानि बेहद हल्का बुखार आ सकता है, जिसकी तीव्रता बहुत अधिक नहीं रहती. लेकिन इस समय अमरावती में पाया जा रहा कोरोना का स्ट्रेन काफी घातक है, जो काफी तेजी से फैल रहा है और परिवार में किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद देखते ही देखते पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ जाता है. ऐसे में हर एक को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क व सजग रहने की जरूरत है. अपनी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद डॉ. ए. टी. देशमुख ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान किया है.