-
डॉ. पद्माकर सोमवंशी होगे सेवानिवृत्त
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९- स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ. पद्माकर सोमवंशी आगामी 31 अक्तूबर को अपने पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे है. ऐसे में संस्था द्वारा उनके उत्तराधिकारी की खोजबीन शुरू कर दी गई है. जिसके तहत गत रोज चयन समिती द्वारा इस पद के लिए पीडीएमसी के पैथालॉजी प्रमुख डॉ. ए. टी. देशमुख के नाम पर अंतिम मूहर लगाये जाने की विश्वसनिय जानकारी है. जिसके संदर्भ में आज-कल में अधिकृत तौर पर घोषणा की जा सकती है.
पता चला है कि, पीडीएमसी के मौजूदा डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी की सेवानिवृत्ति को ध्यान में रखते हुए उनके स्थान पर नई नियुक्ती के लिए संस्था की ओर से विज्ञापन जारी किया गया. जिसके आधार पर डॉ. पुष्पा सोमवंशी (जुनघरे), डॉ. ए. टी. देशमुख, डॉ. जावरकर, डॉ. कालबांडे व डॉ. लव्हाले की ओर से आवेदन प्राप्त हुए और प्रत्यक्ष साक्षात्कार में डॉ. पुष्पा जुनघरे व डॉ. कालबांडे गैरहाजिर रहे. बुधवार की सुबह 11 बजे पीडीएमसी में चयन समिती की ओर से डीन पद हेतु साक्षात्कार लिये गये. इस चयन समिती में संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की ओर से संस्था उपाध्यक्ष डॉ. आर. एन. शेलके सहित सेवाग्राम के डॉ. नितीन गभणे व अकोला के डॉ. सिरसाम का समावेश था. वहीं चयन समिती के एक अन्य सदस्य औरंगाबाद मेडिकल कालेज के डॉ. येडीकर इस समय अनुपस्थित थे. इस चयन समिती ने डॉ. ए. टी. देशमुख, डॉ. जावरकर व डॉ. लव्हाले का साक्षात्कार लिया. जिसके बाद जेष्ठता एवं कार्य अनुभव को देखते हुए डॉ. ए. टी. देशमुख को डीन पद हेतु चयनीत किया गया. ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दी गई है. उम्मीद जतायी जा रही है कि, आगामी शनिवार को संस्था की ओर से इस संदर्भ में अधिकृत घोषणा की जा सकती है.