अमरावतीमुख्य समाचार

संविधान दिवस पर हुआ डॉ. आंबेडकर का अभिवादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६– भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों ने डॉ. आंबेडकर की स्मृतियों का अभिवादन किया और शहर में जगह-जगह पर संविधान वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा इर्विन चौराहे पर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कई लोक कलाकारों ने गीत की प्रस्तूति दी.

Ambedkar-Amravati-Mandal

  • बार्टी संस्था ने दी आदरांजलि

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) के प्रकल्प अधिकारी विजय वानखडे, संभव इंगोले, गौरव अवचट, सागर जाखोटिया, आशिष तिवारी, पूजा गौतम, भावना वासनिक, अनिता गवई, दुर्गा झाडे, रंगारी, हांडे, मेश्राम व बोरालकर आदि ने इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पूर्णाकृति पुतले पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें आदरांजली अर्पित की.

Amravati-Mandal

  • भाजपा पदाधिकारियोें ने किया नमन

वहीं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा की शहर पदाधिकारियों द्वारा इर्विन चौराहे पर पहुंचकर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुर्णाकृति पुतले पर माल्यार्पण किया गया और उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी, पार्षद सुरेखा लुंगारे व गंगा अंभोरे सहित सर्वश्री राजू तांबेकर, सुधीर थोरात, डी. एस. खडसे, प्रकाश सरदार, दीपक खताडे, सचिन नाईक, सुधीर थोरात, सुमित कलाने, गजानन देशमुख, मंगेश खांडे, मनोहर बारसे, मिलींद नाखले, मंगेश पलसोदकर व पी.बी. अंभोरे आदि उपस्थित थे.

Amravati-Mandal

  • शहर कांग्रेस ने दी मानवंदना

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को मानवंदना दी गई. इस अवसर पर कांग्रेस के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर, एड. दिलीप एडतकर, रामभाउ पाटिल, रामेश्वर अभ्यंकर, प्रा. विनायक दुधे व एड. खडसे आदि उपस्थित थे.
Amravti-Mandal

इसके साथ ही गुरूवार को कई लोगों ने डॉ. आंबेडकर स्मारक परिसर पहुंचकर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतरत्न डॉ. आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. जिसमें प्रवीण गाडवे, यशवंत बारसे, युध्दराज रामटेके, अनिलकुमार नागबौध्द, मुकूंद पटवर्धन, विजय रामटेके, सदानंद खंडारे, अनिल ढोके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button