अमरावती/ दि. 26- गाजियाबाद में 21 मई को आयोजित कथा रंग कहानी महोत्सव एवं अलंकरण समारोह- 2023 में अमरावती की सिद्धहस्त लेखिका डॉ. आशा पांडेय को उनकी कहानी हारा हुआ राजा के लिए द्बितीय पुरस्कार स्वरूप श्रीमती जगदेवी स्मृति शिवानी कथा सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ. वरिष्ठ साहित्यकार मैत्रेय पुष्पा तथा देश के जाने माने पत्रकार राहुल देव के हस्ते डॉ. आशा पांडेय को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ कथाकार अब्दुल बिसमिल्लाह, हरियश राय,एनडी टीवी के वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन, कमलेश भट्ट, कमल उपस्थित रहे.देशभर में आए रचनाकार, साहित्य अनुरागी, कथा रंग के सदस्यों सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि डॉ. पांडेय की अब तक चार पुस्तकें प्रकाशित हुई है. जिसमें यात्रा वृतांत और कहानी संग्रह शामिल है. शीघ्र ही तीन पुस्तकें प्रकाशन की राह पर है. इससे पहले भी डॉ. पांडेय को अनेक पुरस्कार लेखन क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं. देश की अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं की कहानी स्पर्धा में अमरावती की लेखिका ने नाम कमाया है. उनकी उपलब्धि पर सर्वश्री पवन नयन जायसवाल, भगवान वैद्य प्रखर, शंकर भूतड़ा, श्याम दम्माणी नीलेश, राजू मोहने, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल ने बधाई दी है.