डॉ. बख्तार का निजी कोविड अस्पताल हुआ बंद
-
सोमवार से नियमित अस्पताल का कामकाज होगा शुरू
-
तीन माह में करीब ६०० कोरोना संक्रमितों का किया इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – स्थानीय राजापेठ के दरोगा प्लॉट स्थित डॉ. बख्तार हॉस्पिटल में विगत १ अगस्त से शुरू किये गये निजी कोविड अस्पताल को अब बंद किया जा रहा है और सोमवार २ नवंबर से डॉ. बख्तार हॉस्पिटल में पहले की तरह सामान्य कामकाज शुरू होगा. इस आशय की जानकारी इस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विजय बख्तार द्वारा दी गई है. डॉ. विजय बख्तार ने बताया कि, विगत लंबे समय से कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आयी है और इस समय उनके अस्पताल के कोविड वॉर्ड में मात्र तीन-चार मरीज भरती है. जो पूरी तरह से कोविड मुक्त हो चुके है और उन्हें आज ही डिस्चार्ज दिया जायेगा. इसके बाद इस कोविड वॉर्ड में विगत तीन माह से लगातार सेवा दे रहे डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. हेमंत पाटिल, डॉ. मो. जाकीर व डॉ. दर्शना सहित पूरे नर्सिंग व मेडिकल स्टॉफ का सत्कार किया जायेगा. पश्चात शनिवार की रात व रविवार को पूरा दिन इस अस्पताल में डीप सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया करते हुए अस्पताल की हर एक चीज का पूरी तरह से निजर्तुंकीकरण किया जायेगा. जिसके बाद सोमवार २ नवंबर से बख्तार हॉस्पिटल में पहले की तरह आम मरीजों की स्वास्थ्य जांच का काम शुरू किया जायेगा.
विगत तीन माह के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए डॉ. विजय बख्तार ने कहा कि, इस दौरान उनके अस्पताल में करीब ५८२ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया. जिसमें से कई मरीज तो बेहद गंभीर स्थिति में भी थे, लेकिन पांच मरीजों को छोडकर शेष सभी मरीजों को सुरक्षित बचाया गया और समूचित इलाज के बाद कोविड मुक्त करते हुए डिस्चार्ज देकर घर रवाना किया गया. यह अपने आप में विगत तीन माह की एक बडी उपलब्धि है. जिसका उन्हें पूरा समाधान है. साथ ही कोरोना काल के काफी हद तक बीत जाने के बाद अब वे अपना कोविड हॉस्पिटल बंद कर पहले की तरह अपने सामान्य कामकाज को शुरू करने जा रहे है.