अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. बोंडे बने सलाहकार

पेट्रोल व गैस मंत्रालय

अमरावती/दि. 26. – पेट्रोल और नैसर्गिक वायु मंत्रालय भारत सरकार की सलाहकार समिति में अमरावती भाजपा जिलाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे का समावेश किया गया है. जिससे अमरावती में भाजपा और महायुति नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. विधायक रवि राणा सहित अनेक मान्यवरों ने डॉ. बोंडे को महत्वपूर्ण मंत्रालय में सलाहकार बनने पर बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि, पेट्रोलियम मंत्रालय भारत वर्ष में इंधन के आयात से लेकर उसकी कीमतों के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इंधन के दामों पर देशभर में वस्तुओं का क्रय-विक्रय दर प्रभावित होता है. ऐसे में महत्वपूर्ण विभाग में डॉ. बोंडे की नियुक्ति पर सर्वत्र हर्ष जताया जा रहा. उल्लेखनीय है कि, अमरावती के ही प्रा. रविकांत कोल्हे गेल में संचालक हैं.

Back to top button