अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. डांगरे गजानन नेत्रालय एनएबीएच ग्रेड से सम्मानित

परतवाडा/दि.13- परतवाडा शहर के श्री गजानन नेत्रालय सुपर स्पेशालिटी आंखों के अस्पताल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर रा. डोंगरे के अस्पताल को हाल ही में एनएबीएच यानी नेशनल अ‍ॅक्रीडेटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर एनएबीएच इस ग्रेड से सम्मानित होने के चलते डॉ. आशय का सभी स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है. एनएबीएच के अंतर्गत मरीजों की सेफ्टी और उनकी देखभाल पर फोकस करते हुए दुख व दर्द को लेकर आये मरीज की देखभाल करके उनका ध्यान रखने वाले अस्पताल को इस ग्रेड के लिए चुना जाता है. एनएबीएच के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थाओं के माध्यम से नियुक्त इस ग्रेड से सम्मानित अस्पतालों का उद्देश्य इतना ही होता है कि उच्च दर्जे की देखभाल व सेवा हो पाए और सुरक्षित तौर पर उनका इलाज हो पाए.
श्री गजानन नेत्रालय हॉस्पिटल को एनएबीएच यह सम्मान प्राप्त होना यह परतवाडा शहर के लिए भी गौरव की बात है. अमरावती जिले सहित बाहर के जिलों से भी वहां उपचार कराने मरीज आते हैं. डॉ. आशय डांगरे ने अब तक 15000 अलग-अगल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. इसके साथ ही अनेक जटिल शल्यक्रिया में वे निपूर्ण है. उनका अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. अंचल के गरीब मरीजों को कम खर्च में उत्तम दर्जे की सेवा यहां उपलब्ध होती है. सभी का परिचित यह अस्पताल तहसील का एकमात्र अस्पताल है जो एनएबीएच दर्जा प्राप्त हॉस्पीटल बना है. इस दर्जे का अस्पताल ग्रामीण परिसर में होना यह तहसीलवासियों के लिए काफी गौरव व अभिमान की बात है. डॉ. डांगरे के परिश्रम के कारण यह सफलता मिल पाई है. इस सफलता पर उनका चहूं ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button