केरल विमान दुर्घटना में मृतकों के रिश्तेदारों को डॉ.दातार ने दी सहायता
२० लाख रुपए का सहयोग कर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
फोटो एफ ७* अकोला प्रतिनिधि/ दि.१४ – एअर इंडिया का दुबई से आया विमान केरल के कोझीकोड विमानतल पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इसमें हवाई जहाज के कर्मचारी, यात्री समेत १८ लोगों की मौत हो गई. मरने वाले व्यक्तियों के वारिशदरों को व्यक्ति सहायता के रुप में अल अदील ट्रेडिंग कंपनी के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक मसाला किंग डॉ.संजय दातार ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए २० लाख रुपए की सहायता की. इस बारे में डॉ.दातार ने कहा कि उनके दिवंगत पिता महादेव दातार भी भारतीय हवाई दल के पूर्व अधिकारी थे, इस वजह से उन्हें इस दल को लेकर काफी आत्मियता है. उन्होंने बताया कि हवाई जहाज की दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतकों की कुछ सहायता करने का मन हुआ. उन्होने आगे कहा दुख की बात है कि हवाई जहाज में कई ऐसे यात्री थी जिन्होंने विदेश में अपना रोजगार खो दिया था. कई लोग विजिट विजा की समयावधि समाप्त होने के कारण अपने देश लौटे थे. कई लोगों के समक्ष आर्थिक बिकट स्थिति निर्माण हुई थी. ऐसे मृत यात्रियों पर निर्भर रहने वाले उनके परिवार को कुछ तो भी आर्थिक सहायता मिले इस दृष्टि से मैंने व्यक्तिगत तौर पर यह पहल की है. गई जान वापस नहीं आयेगी, इसका दुख है मगर आर्थिक सहायता से कम से कम मृतकों के परिवारों को कुछ समस्या से निपटने के लिए सहायता मिलेगी. मैंने एअर इंडिया के आपत्ति व्यवस्थापन संघ से सीधे संपर्क साधकर एकमुश्त सहायता उचित व जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा की तरह भारतीय कान्स्यूलेट टी इस अभियान के लिए सहायता मिली है.