अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल में भाराणी स्मृति क्रिटीकल केअर युनिट का लोकार्पण 16 को

 2 अक्तुबर से शुरु होगा मरीजों का इलाज

  • पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 14 – जनकल्याण सेवा संस्था द्बारा संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व भाराणी मेमोरियल क्रिटीकल केअर युनिट का लोकार्पण आगामी 16 सितंबर को होने जा रहे. साथ ही यहां पर 2 अक्तुबर से गंभीर मरीजों का इलाज करना शुरु किया जाएगा. जिसके तहत निजी दवाखानों की तुलना में बेहद अत्यल्प शुल्क में जरुरतमंद मरीजों का इलाज किया जाएगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में जनकल्याण सेवा संस्था द्बारा दी गई.
इस पत्रकार परिषद में जनकल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय श्राफ, सचिव गोविंद जोग, डॉ. हेडगेवार अस्पताल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर, आईसीयू इंजार्च व प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण हरवानी, अतिदक्षता विभाग विशेषज्ञ डॉ. श्यामसुुंदर गिरी, आईसीयू समन्वयक डॉ. तुषार राठी तथा ख्यातनाम बिल्डर व उद्योजक नरेंद्र भारानी उपस्थित थे. इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, वर्ष 2011 में जनकल्याण सेवा संस्था ने अपने सामाजिक कामों की शुरुआत भी और वर्ष 2012 में डॉ. हेडगेवार अस्पताल का वैद्यकीय प्रकल्प शुरु किया. उस समय इस अस्पताल में 13 बेड की क्षमता थी. वहीं अब इस मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल में 25 बेड उपलब्ध है. जहां के 6 विभागों मेें 18 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है. इस अस्पताल में बेहद अत्यल्प शुल्क में मरीजों का इलाज किया जाता है. साथ ही गरीब व जरुरतमंद को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इस अस्पताल की जरुरत को देखते हुए शहर के ख्यातनाम उद्योजक नरेंद्र भारानी ने अस्पताल के आईसीयू युनिट के लिए अपनी इमारत संस्था को नि:शुल्क उपलब्ध कराई. जिसके चलते राजापेठ परिसर स्थित नंदा मार्केट में स्व.गोपीचंद भारानी व स्व. नंदलाल भारानी की स्मृति में सब सुविधा उपलब्ध आईसीयू साकार किया गया है. जहां पर 10 आईसीयू बेड, 15 एचडीयू बेड तथा 10 वेन्टिलेटर के साथ ही तमाम आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है. इसके अलावा टिमटाला सहित जिले के 11 गांवों में संवेदना स्वास्थ सेवा प्रकल्प अंतर्गत मोबाइल अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इन सभी सेवाओं व सुविधा का लोकार्पण आगामी 16 सितंबर को होगा. साथ ही 2 अक्तुबर से आईसीयू में मरीजों को भर्ती करते हुए उनका इलाज शुरु किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button