अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. लक्ष्मीकांत राठी इंडियन साईकियाट्रिस्ट सोसायटी के वेस्ट झोन अध्यक्ष नियुक्त

तीन राज्यों के अध्यक्ष बननेवाले अमरावती शहर के पहले व्यक्ति रहने का हासिल किया बहुमान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – हाल ही में इंडियन साईकियाट्रिस्ट सोसायटी की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती शहर के सुप्रसिध्द मानसोपचार तज्ञ एवं ब्रेन स्पेशालीस्ट डॉ. लक्ष्मीकांत राठी (Brain specialist Dr. Laxmikant Rathi) को सोसायटी के वेस्ट झोन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बता दें कि, सोसायटी के वेस्ट झोन में महाराष्ट्र, गुजरात व गोवा इन तीन राज्यों का समावेश है और इन तीन राज्यों के करीब दो हजार से अधिक मानसिक रोग विशेषज्ञ इस संगठन के सदस्य हंै. जिनका प्रतिनिधित्व अमरावती शहर से वास्ता रखनेवाले डॉ. लक्ष्मीकांत राठी राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे. इसे अमरावती शहर के लिए एक बहुमान व उपलब्धि कहा जा सकता है.
इंडियन साईकियाट्रिस्ट सोसायटी के वेस्ट झोन का अध्यक्ष नियुक्त होने पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने मानसोपचार क्षेत्र की कई समस्याओं के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, मानसोपचार को लेकर समाज में अब भी अपेक्षित जागृति नहीं आयी है और लोगबाग अभी भी इसे लेकर खुलकर बात नहीं करते. ऐसे में जागरूकता का दायरा बढाये जाने की जरूरत है. मौजूदा दौर में यह बेहद आवश्यक है कि, मानसिक बीमारियों को भी शारीरिक बीमारियों की तरह माना जाये और इसकी खुले स्तर पर चर्चा व इलाज हो. इस समय डॉ. राठी ने युवा मानसोपचार तज्ञों से आवाहन किया कि, वे युवाओं की आत्महत्या, बच्चों के मनोविकार तथा नशिले पदार्र्थाें का सेवन आदि विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दे. डॉ. राठी की अध्यक्षता में सोसायटी की सालाना बैठक तय समय पर ली गयी. जिसमें मानसोपचार से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के साथ ही पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट पेश की. साथ ही बैठक के दूसरे दिन कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें कई समितियों का गठन करते हुए समिति अध्यक्षों व सदस्यों की नियुक्ती की गई. नागपुर साईकियाट्रिस्ट सोसायटी की अगुआई में आयोजित इस वार्षिक परिषद में देश-विदेश के ख्यातनाम मानसोपचार तज्ञों के मार्गदर्शन का भी लाभ प्राप्त हुआ. जिसमें अमरिका, ऑस्ट्रेलिया व कैनडा आदि देशों के वक्ता मौजूद थे. डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के इंडियन साईकियाट्रिस्ट सोसायटी के वेस्ट झोन अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद विभिन्न स्तरों पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button