डॉ.मालुसरे व नर्स सोनोने की जमानत अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई
-
गिरफ्तार चार आरोपियों को न्यायीक हिरासत
-
मामला रेमडेसिविर की कालाबाजारी का
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – कोरोना बीमारी पर कारगर साबित होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में मुख्य आरोपी रहने वाले तिवसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.पवन मालुसरे व सुपर कोविड अस्पताल की परिचारिका पूनम सोनोने की जमानत अर्जी पर स्थानीय न्यायालय में आज सुनवाई नहीं हो पायी. खबर है कि इन दोनों के वकीलों ने न्यायालय में तारीख मांगी. जिससे उनकी जमानत की अर्जी पर आज फैसला नहीं हो पाया. इसी दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की इसी कालाबाजारी के मामले में दो दिन पहले पुलिस हिरासत में लिये गए डॉ.अक्षय मधुकर राठोड (24), शुभम प्रमोद सोनटक्के (24), शुभम शंकरराव किल्लेकर (24) व विनीत फुटाणे के पीसीआर की अवधि आज खत्म हो जाने से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. किंतु नियम के अनुसार किसी भी आरोपी का पीसीआर 15 दिन से ज्यादा नहीं लिया जा सकता और इन चारों को हिरासत में लिये 15 दिन पूर्ण हो जाने के कारण उनके पीसीआर की अवधि आज नहीं बढाई गई. जिससे उन्हें न्यायीक हिरासत के तहत जेल भेजा गया तथा एक अन्य आरोपी अनिल पिंजरकर फिलहाल कोरोना पॉजिटीव रहने से उसे अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के पीआई शिवाजी बचाटे कर रहे है.