अमरावती/दि.23- पुराने शहर के भाजी बाजार क्षेत्र के निवासी श्री महावीर सिंघवी की बहू डॉ. ममता सचिन सिंघवी को अमेरिका के विश्वविख्यात स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है. अमरावती शहर के लिए खुशी और गर्व की बात है. वैश्विक सूची स्टैनफोर्ड विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई है और इसमें सभी क्षेत्रों के शीर्ष वैज्ञानिक शामिल हैं. इसे दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है और यह दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा पिछले 6 वर्षों में प्रकाशित शोध कार्यों पर आधारित है. डॉ. ममता बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में बायोफ्यूल उत्पादन (ग्रीन हाइड्रोजन, बायो इथेनॉल), नैनो-बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक इंजीनियरिंग आदि विषयों में शोध कर रही हैं और उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया से पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च किया है. वर्तमान में वे पुणे में कार्यरत हैं. धुले में एक पारंपरिक मध्यम वर्गीय मारवाड़ी जैन परिवार में जन्मी और पली बढ़ी. उन्होंने एनएमयू-जलगांव से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी. शादी के बाद उन्होंने पुणे में सीएसआईआर-नेशनल केमिकल लेबोरेटरी से पीएचडी की. उन्हें जापान की जेएसपीएस और दक्षिण कोरिया की केआरएफ जैसी प्रतिष्ठित पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप के साथ-साथ यूएसए, चीन, इजराइल आदि से ऑफर प्राप्त हुए थे. उनके पास कई उपलब्धियां हैं, जैसे सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार, उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दक्षिण कोरिया में हॉल ऑफ फेम’ पुरस्कार आदि. उन्हें दूरदर्शी नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीजी को बायोएथेनॉल और हरित हाइड्रोजन के उत्पादन पर अपने अभिनव शोध कार्य को प्रस्तुत करने के लिए पिछले वर्ष आमंत्रित भी किया गया था. शीर्ष ैवैज्ञानिकों की सूची में शामिल होना यह एक नई उपलब्धि है. इस उपलब्धि पर डॉ. ममता सिंघवी का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.