अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. पवन मालुसरे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – विगत माह उजागर हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी और कालाबाजारी के मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किये गये डॉ. पवन मालुसरे की अग्रिम जमानत अर्जी को स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है.
बता दें कि, विगत माह शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा द्वारा तिवसा उपजिला अस्पताल के तत्कालीन वैद्यकीय अधिकारी व शहर में निजी कोविड अस्पताल चलानेवाले डॉ. पवन मालुसरे सहित उनके कुछ सहयोगियों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण में रहनेवाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में नामजद किया गया था. जिसमें पहले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें सीधे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वहीं मामले को लेकर हंगामा मचने पर सभी आरोपियों को दुबारा गिरफ्तार करते हुए उनकी पुलिस कस्टडी मांगी गई थी. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके है. किंतु मुख्य आरोपी डॉ. पवन मालुसरे सहित रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी व कालाबाजारी में प्रमुख भूमिका निभालेवाली सरकारी नर्स पूनम सोनवने अभी भी फरार चल रहे है. जिनकी पुलिस द्वारा विगत एक माह से पूरी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है. वहीं डॉ. पवन मालुसरे द्वारा इस बीच स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत मिलने हेतु याचिका दायर की गई. जिस पर गत रोज सुनवाई पूरी हो गई थी. साथ ही शुक्रवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए डॉ. पवन मालुसरे की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में अब पूरी उम्मीद है कि, डॉ. पवन मालुसरे द्वारा पुलिस हिरासत से बचने हेतु नागपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी. वहीं दूसरी ओर अब शहर पुलिस द्वारा भी डॉ. पवन मालुसरे सहित नर्स पूनम सोनवने की खोजबीन तेज कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button