डॉ. पिंजानी दम्पति को जल्द किया जाए गिरफ्तार
डॉक्टरी व अस्पताल का लाईसेंस भी रद्द करने की मांग
* भीम ब्रिगेड ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.11 – स्थानीय गौतम नगर निवासी 6 वर्षीय सृष्टि उर्फ दिक्षा सुनील थोरात की मौत के लिए पूरी तरह से रामपुरी कैम्प स्थित राधाकृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. स्नेहा व डॉ. विक्की पिंजानी को जिम्मेदार बताते हुए भीम ब्रिगेड ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ सदोष मनुष्यबल व एट्रॉसिटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने तथा दो दिन के भीतर दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पंजीयन क्रमांक व अस्पताल के लाईसेंस को रद्द करने की मांग उठाई है.
इस संदर्भ में भीम ब्रिगेड के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, 8 अक्तूबर की रात 10 बजे के आसपास गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक डॉ. पिंजानी दम्पति को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि दोनों डॉक्टर अब भी अमरावती शहर में खुले आम घुम रहे है. यदि इन दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर उनके डॉक्टरी पंजीयन क्रमांक व अस्पताल के लाईसेंस को रद्द नहीं किया जाता है, तो भीम ब्रिगेड द्बारा शहर में तीव्र जनांदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, शहराध्यक्ष नितिन काले तथा मृतक बच्ची के पिता सुनील थोरात सहित गौतम नगर परिसरवासी नागरिक एवं भीम ब्रिगेड के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.