डॉ. प्रज्ञा सातव पर हिंगोली में हमला
हिंगोली./दि.9 – कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव सातव की पत्नी तथा विधान परिषद सदस्या डॉ. प्रज्ञा सातव पर हमला होने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. इस बारे में खुद डॉ. प्रज्ञा सातव ने ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि, वे गत रोज कलमनोरी के कस्बे ढवांडा क्षेत्र में दौरे पर थी. उस समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पीछे से आकर उन पर हमला करते हुए उन्हें गंभीर रुप से घायल करने का प्रयास किया. एक महिला विधायक पर इस तरह से हमला होना हकीकत में लोकतंत्र पर हमला करने की तरह है. साथ ही विधायक प्रज्ञा सातव ने यह भी कहा कि, इस तरह पीठ पीछे हमले करने की बजाय हमलावरों को चाहिए कि, सामने आकर लडाई लडे.
डॉ. प्रज्ञा सातव ने हमलावर को अपने लिए पूरी तरह से अपरिचित बताते हुए कहा कि, वह व्यक्ति उनके पास आया, उस समय बॉडीगार्ड भी पास ही मौजूद था. ऐसे में उस व्यक्ति ने पीछे से आकर हमला करने का प्रयास किया. इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की जानकारी देते हुए डॉ. प्रज्ञा सातव ने बताया कि, उनके पति राजीव सातव के चले जाने के बाद अब परिवार में वे ही मुख्य कर्ताधर्ता है. ऐसे में आज यदि उन्हें कुछ हो जाता, तो उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलें खडी हो सकती थी.