अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. रणवीरसिंह राहल भारतीय कुश्ती संघ के कोच नियुक्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कुश्ती खिलाडी व पुलिस दल में कार्यरत रहनेवाले रणवीरसिंह राहल को भारतीय ज्युनियर कुश्ती में फ्रिस्टाईल संघ का कोच नियुक्त किया गया है. भारतीय ज्युनियर कुश्ती संघ अगस्त 2021 में रसिया में ज्युनियर जागतिक कुश्ती स्पर्धा के लिए जायेगा. उससे पहले सोनीपथ हरियाणा को भारतीय खेल प्राधिकरण का ट्रेनिंग सेंटर है. वहां 22 जुलाई से 18 अगस्त तक रणवीरसिंह राहल 21 ज्युनियर भारतीय पहलवानों को फ्रिस्टाईल कुश्ती का प्रशिक्षण देंगे. जिसमें महाराष्ट के दो पहलवान भी भारतीय टीम में शामिल है.
इससे पहले रणवीरसिंह ने भारतीय कुश्ती संघ को छह बार प्रशिक्षण दिया है और चार बार भारतीय कुश्ती संघ के मार्गदर्शक के रूप में वे विदेश गये है. इस तरह की जानकारी हव्याप्र मंडल के कुश्ती विभाग प्रमुख डॉ. संजय तीरथकर ने दी है. रणवीरसिंह राहल की नियुक्ति से विदर्भ में कुश्ती क्षेत्र में खुशी का माहौल निर्माण हुआ है. हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरणसिंह, बालासाहब लांडगे, विदर्भ कुश्ती संगठन के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस, डॉ. माधुरी चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. आरती सिंह तथा कांदिवली साई सेंटर की ज्युसी मैडम ने डॉ. रणवीरसिंह का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button