डॉ. रवि भूषण राज्यपाल के हाथों १५ को होंगे सम्मानित
सात माह से कोविड अस्पताल इंचार्ज के तौर पर कर रहे मरीजों की सेवा व इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में बनाये गये कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. रवि भूषण विगत अप्रैल माह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के देखभाल और इलाज का जिम्मा उठाये हुए है और उन्होंने कई गंभीर स्थितिवाले मरीजों की जान बचाने के साथ ही अधिकांश मरीजों को कोविड मुक्त करने में सफलता हासिल की है. सरकारी अस्पताल में सेवा देने के साथ ही डॉ. रवि भूषण ने शहर के सभी निजी अस्पतालों में भरती मरीजों की भी निस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा की. कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किये गये इस सेवापूर्ण कार्य के चलते आगामी १५ अक्तूबर को मुंबई स्थित राजभवन में डॉ. रवि भूषण को राज्यपाल भगतqसह कोश्यारी के हाथों सम्मानित किया जायेगा. राज्यपाल के हाथों होनेवाले सम्मान के लिए डॉ. रवि भूषण का चयन होते ही कोविड अस्पताल व जिला सामान्य अस्पताल के सभी चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ में जबर्दस्त हर्ष व खुशी की लहर व्याप्त है.