अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. व्यंकटेश जयस्वाल ने की एमएस पदवी हासिल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायिक संजय सुंदरलाल जयस्वाल के सुपुत्र डॉ. व्यंकटेश जयस्वाल ने महाराष्ट्र युनिर्व्हसिटी ऑफ हेल्थ सायन्स से एमएस (जनरल सर्जरी) की पदवी सफलतापूर्वक प्राप्त की है.
इस उपलब्धि के लिए प्रतापराव देशमुख, अशोक ओझा, अनुप सोलीव, चंद्रकांत रॉय, सुरेंद्र चांडक, संजय खंडेलवाल सहित मित्र परिवार द्वारा डॉ. व्यंकटेश जयस्वाल का अभिनंदन किया गया है. वहीं डॉ. व्यंकटेश जयस्वाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सौ. अनिता व संजय जयस्वाल को दिया है.

Back to top button