अमरावतीमुख्य समाचार

जिले की 6 खरीदी-विक्री संस्थाओं की प्रारुप मतदाता सूची घोषित

26 दिसंबर को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

अमरावती/दि.1 – सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा जिले की 6 तहसीलों के खरीदी-विक्री संघों के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत उनकी प्रारुप मतदाता सूची को आज सुबह जिला उपनिबंधक कार्यालय में प्रकाशित कर दिया गया है. जिन पर आगामी 11 दिसंबर तक संबंधित संस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपने आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए जा सकेंगे. इस दौरान प्राप्त होने वाले आपत्ति व आक्षेपों का निपटारा 20 दिसंबर को दोपहर 4 बजे तक सुनवाई पश्चात निपटारा किया जाएगा. जिसके उपरान्त 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला उपनिंबधक कार्यालय में इन सभी 6 खरीदी-विक्री संघों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सहकारी संस्था विभाग के जिला उपनिबंधक व जिला सहकार निर्वाचन अधिकारी शंकर कुंभार ने बताया कि, अमरावती तहसील की अमरावती सहकारी शेतकी खरीदी-विक्री संघ, अचलपुर तहसील सहकारी शेतकी खरीदी-विक्री ंसंस्था, चांदूर रेल्वे की चांदूर रेल्वे विकास खंड सहकारी शेतकी खरीदी-विक्री संस्था, तिवसा की डॉ. भाउसाहब उर्फ पंजाबराव देशमुख खरीदी-विक्री समिति, मोर्शी की मोर्शी तहसील सहकारी शेतकी खरीदी-विक्री संस्था तथा वरुड तहसील की वरुड तहसील सहकारी शेतकी खरीदी-विक्री समिति के आगामी समय में चुनाव कराए जाने है. जिसके लिए घोषित निर्वाचन प्रक्रिया के तहत इन सभी सहकारी संस्थाओं में मतदाता सूची को प्रकाशित व अंतिम करने का कार्य किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button