मोची गली में नाली निर्माण का काम आरंभ
‘दै.मंडल’ की खबर पर विधायक सुलभा खोडके ने किया था मुआयना
-
पहली ही बारिश में लगा था समस्याओं का अंबार
-
व्यापारियों को मिली राहत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – पिछले शनिवार व रविवार को शहर में हुई पहली ही दमदार बारिश ने मोची गली परिसर की नालियां लबालब भरने से नाली का पानी व्यापारियों की दुकान में घुसने से भारी नुकसान हुआ है. सोमवार 12 जुलाई को प्रकाशित ‘दै.अमरावती मंडल’ ने इस खबर को प्रखरता से प्रकाशित कर प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था. इस खबर को विधायक सुलभा खोडके ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल दूसरे ही दिन मोची गली परिसर के व्यापारियों से भेंट की थी. तब उन्होेंने पाया कि चित्रा चौक से जवाहर गेट को जोडने वाली मोची गली परिसर की दुकाने व्यापारी संकुल परिसर में बारिश का पानी घुसने से व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है. बारिश का पानी भूगर्भ में जाने के लिए जगह उपलब्ध न रहने से यह सभी पानी रास्ते पर तथा व्यापारियों के दैनदिन इस्तेमाल की जगह पर जमा होता है. विधायक सुलभा खोडके ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर मोची गली के व्यापारियों की समस्या का तत्काल निवारण करने के निर्देश दिये थे. जिसपर आज सुबह से मोची गली परिसर की पुरानी नालियों को जेसीबी के माध्यम से तोडकर वहां नई नाली निर्माण का काम शुरु किया गया. आज शनिवार सुबह से यह काम शुरु हो जाने से मोची गली परिसर के व्यापारियों ने राहत महसूस करते हुए उनकी समस्या का निवारण करने पर ‘दै.अमरावती मंडल’ व विधायक सुलभा खोडके के प्रति आभार माना.