अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के पर्यटन विकास के लिए नवीनतमक संकल्पनाओं को चलाएं

  • पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश

  • पर्यटन विकास का लिया ब्यौरा

अमरावती/दि.७ – वनसंपदा से ओतप्रोत जिले के पर्यटन विकास को बढावा देने की बड़े पैमाने पर संभावनाएं है. जिसके तहत वनों का संवर्धन, स्थानिकों को रोजगार व पर्यटन को बढावा देने के लिए विविध नवीनतम उपक्रम चलाने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए है. आज जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री ठाकुर ने जिले के पर्यटन विकास कार्यों का ब्यौरा लिया. इस बैठक में विधायक बलवंत वानखडे, जिलाधिकारी शैलेश नवाल सहित वनविभाग के विविध अधिकारी मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि जिले में वनों की तरह ही प्राचीन, धार्मिक व ऐतिहासिक महत्तावाले अनेक स्थल है. इसीलिए संपूर्ण पहलूओं का विचार कर प्रारूप तैयार किया जाए. पर्यटन को बढावा देते समय स्थानिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए नवीनतम संकल्पना चलायी जाए. जिले के प्रवेशस्थानों पर संपूर्ण पर्यटनस्थलों व उपक्रमों की जानकारी देनेवाले बोर्ड लगाए जाए. आमझरी व विविध स्थलों पर शुरू किए गए झीपलाईन एक्टीविटी मेलघाट में लोकप्रिय हो चुकी है. कोलखास में चार हाथियों की सफारी शुरू की गई है. बफर क्षेत्र में बुद्ध पुर्णिमा उपक्रम की तरह जंगल में पुणिमा के दिन मचान पर से अरण्य दर्शन शुरू किया गया है. हरिसाल के पास से बहनेवाली नदी में बोटिंग शुरू की गई हे. सफारी व भ्रमंती के लिए बस शुरू की गई है. स्थानिकों को इस उपक्रम में शामिल कर रोजगार दिया जा रहा है, यह जानकारी वन अधिकारी बाला ने दी है.

Related Articles

Back to top button