तीन बच्चों सहित एक महिला की डूबने से मौत
-
दो महिलाएं बाल-बाल बची
-
धामणगांव के निकट चंद्रभागा नदी पर घटित हुई लोमहर्षक वारदात
अमरावती /प्रतिनिधि दि.२७ – धामणगांव रेल्वे तहसील के निंभोरा राज गांव में के निकट से होकर बहनेवाली चंद्रभागा नदी में डूब जाने की वजह से तीन छोटे बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाएं भले ही डूबने से बाल-बाल बच गयी है, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अधिकमास रहने के चलते निंभोरा राज निवासी चवरे व झेले परिवार के सदस्य एकादशी के पूजन व स्नान हेतु चंद्रभागा नदी पर गये थे. जिनमें ११ वर्षीय यश प्रमोद चवरे, १५ वर्षीय जीवन प्रमोद चवरे, १२ वर्षीय सोहम दिनेश झेले तथा ३२ वर्षीय पुष्पा दिलीप चवरे सहित ३५ वर्षीय बेबी प्रदीप चवरे व ३८ वर्षीय राधा गोपालराव मलिये का समावेश था. इन सभी लोगोें ने स्नान करने हेतु नदी के पात्र में डूबकी लगायी, लेकिन नदी में पानी का स्तर काफी अधिक रहने के चलते ये लोग बाहर नहीं आ पाये. यह पता चलते ही आसपास स्थित ग्रामीणों ने तुरंत दौड लगाते हुए सभी को बाहर निकाला,
लेकिन इस समय तक तीनों बच्चों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में रहनेवाली तीनों महिलाओं को तुरंत ही अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन पुष्पा दिलीप चवरे की अमरावती जिला सामान्य अस्पताल लाये जाने के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के चलते निंभोरा राज गांव परिसर में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त है और लोगबाग इस नदी में समृध्दी महामार्ग के लिए लगनेवाली रेती व मुरूम हेतु किये गये उत्खनन को इस घटना का जिम्मेदार बता रहे है. साथ ही समृध्दी महामार्ग के ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होने तक ग्रामीणों ने मृतकों के शव स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है. बीते पंद्रह दिनों में इस तरह की घटनाएं काफी अधिक बढ गयी है और विगत पंद्रह दिनों के दौरान ही करीब ८ से १० अल्पवयीन बच्चों की नदी-नालों व खेत तालाबों में डूबकर मारे जाने की घटनाएं हुई है. जिसे लेकर समूचे जिले में qचता का माहोल देखा जा रहा है.