महाराष्ट्रमुख्य समाचार

डिलेवरी एप का प्रयोग कर हो रही ड्रग्ज की विक्री

उच्च शिक्षित युवाओं के पास से 51 लाख की एलएसडी जब्त

पुणे ./दि.26- डनजो नामक ऑनलाइन डिलेवरी एप का प्रयोग करते हुए एलएसडी नामक मादक पदार्थ की विक्री किए जाने का मामला अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी पथक द्बारा की गई कार्रवाई से उजागर हुआ है. जिससे यह पता चला है कि, नशे के सौदागरों ने अब मादक पदार्थों की ऑनलाइन विक्री शुरु करने के साथ ही नशे की खेप को होम डिलेवरी के जरिए घर-घर पहुंचाना शुरु कर दिया है. इस कार्रवाई में 51 लाख 60 हजार रुपए की एलएसडी नामक ड्रग्ज को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने बाणेर सिंहगढ मार्ग स्थित पिंपले सौदागर वाकड परिसर से धीरज दीपक लालवानी (24), दीपक लक्ष्मण गहलोत (25), रोहन दीपक गवई (24), सुशांत काशीनाथ गायकवाड (26) तथा ओंकार रमेश पाटिल (25) नामक उच्च शिक्षित युवाओं को अपनी हिरासत में लिया है.

Related Articles

Back to top button