मुख्य समाचारविदर्भ

ड्रग्ज प्रकरण, प्रेस के सामने रोई अंधारे

नागपुर/दि.19- शिवसेना उबाठा नेता सुषमा अंधारे ने मंत्री शंभूराज देसाई पर प्रहार करते हुए कहा कि ड्रग्ज प्रकरण उत्पादन शुल्क विभाग से संबंधित रहने से क्या वे देसाई से सवाल भी नहीं कर सकती. अंधारे यहां मीडिया के सामने भावुक हो गई थी. उन्होंने कहा कि मेरे पिता, भाई, बेटी, कोई विद्यार्थी ड्रग्ज के जाल में फंस रहा है तो क्या हम बोले भी नहीं? मैं राजनीतिक दल से संबंधित हूं. एक सामान्य नागरिक के रुप में प्रश्न पूछना गलत है क्या. ठाकरे गट की नेता अंधारे ने दावा किया कि ललित पाटिल और प्रदीप शर्मा एक ही बराक में थे. ललित को केवल हार्निया की शिकायत के कारण 9 माह जेल में रखा गया. ससून अस्पताल में ललित पाटिल को दाखिल करनेवाले एक अधीक्षक थे. अजय चावरे के बारे में बोलू क्या? स्वास्थ्य मंत्री को पता नहीं क्या? चावरे वहीं है जो किडनी रैकेट प्रकरण में मुख्य आरोपी थे. अंधारे ने कहा कि उन्हें धमकाया जा रहा है. यह कहते हुए वह मीडिया के सामने रो पडी.
अंधारे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल 40 सेकंद की बाइट दी. मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं बैठा. मैं विमानतल पर थी. भाई का अपघात हो गया. मैं डिगूंगी नहीं. घबराउंगी नहीं. बोलने वालों का मुंह बंद रखने यह धमकी है क्या? मुझे भी मलिक और राउत की तरह फंसाएगे क्या? आप प्रदेश के गृह मंत्री हैं आपको जवाब देना चाहिए. मैं कहना चाहती हूं कि उडता महाराष्ट्र नहीं होना चाहिए. मुझे धमकी न दें. मैं आंदोलन से आई हूं. बजरंग दल ने मेरी गर्दन पर तलवार रख दी थी. विष प्रयोग भी हुए.

Related Articles

Back to top button