अमरावतीमुख्य समाचार

शराबी युवक की श्मशान भूमि के पास मौत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – शहर के फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले संजय गांधी नगर निवासी गजानन गुरूचरण तिवारी नामक 40 वर्षीय युवक की फ्रेजरपुरा श्मशान भूमि के पास लाश मिली. यह बात निलेश कांबले ने गजानन की पत्नी को बतायी. उसने घटनास्थल जाकर देखा, तब उसका पति मृतावस्था में पडा था. उसके शव को इर्विन अस्पताल पहुंचाया गया.

Back to top button