दीपावली के चलते कपडा बाजार में आयी रौनक
साडियों और पारंपारिक पोशाखों की खरीदी में हुआ इजाफा
-
अच्छी ग्राहकी से बाजार में दिख रहा उल्हासपूर्ण माहौल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.2– नवरात्र व दशहरा पर्व निपट जाने के बाद अब बडी बेसब्री से सभी लोग दीपावली पर्व के आगमन की प्रतिक्षा कर रहे है. साथ ही साथ दीपावली पर्व को लेकर तमाम तैयारियां भी शुरू हो गयी है. जिसके तहत सभी परिवारों द्वारा घर के सभी सदस्यों के लिए दीपावली पर्व पर नये कपडों की खरीददारी शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब शहर के कपडा बाजार में अच्छीखासी ग्राहकी व तेजी देखी जा रही है.
इन दिनों शहर के सभी कपडा प्रतिष्ठानोें में जहां एक ओर महिलाओं द्वारा जमकर साडियों की खरीददारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर पुरूष वर्ग में बच्चा कंपनी से लेकर युवाओं व बुजुर्गों के लिए पारंपारिक परिधान खरीदे जा रहे है. जिसकी वजह से कोरोना काल के समय सन्नाटे में डूबे रहनेवाले कपडा बाजार में इस समय उल्हासपूर्ण व चैतन्यमय वातावरण देखा जा रहा है. इन दिनों महिलाओं द्वारा कंची, कांजीवरम, स्टोनवर्क, नेटवर्क, चिकन वर्क, गोटापत्तीवर्क, पैठनी आदि सहित सिंथेटिक, कॉटन व ज्यूट आदि कैटेगिरीवाली साडियों की जमकर खरीदी की जा रही है. जिसका भरपुर स्टॉक शहर की दूकानों में उपलब्ध है. वहीं दूसरी ओर शहर के कपडा प्रतिष्ठानों में सूटिंग-शर्टिंग की भरपूर वेराईटी के साथ-साथ पारंपारिक पोशाखों की भी जबर्दस्त वेराईटियां उपलब्ध करायी गयी है. जिन्हें खरीदने के लिए बाजार में अच्छीखासी भीड उमड रही है.
-
सिरियल व फिल्मों के परिधानों का दिख रहा क्रेझ
इन दिनों महिलाओं में टीवी सिरियल व फिल्मों में दिखाई जानेवाली साडियों व ड्रेस मटेरियल का जबर्दस्त क्रेझ दिखाई दे रहा है. जिसके तहत बाजार में सिल्क के तहत विविध प्रकार की साडियां उपलब्ध करायी गयी है. जिनमें मॉर्डन कलरवाली साडियों की जबर्दस्त मांग है. जिनमें अंजिरी, लिरील ग्रीन व लक्स ब्ल्यू जैसे विविध कलर आ गये है. इसी तरह पुरूषों द्वारा भी सिंघम शर्ट, चेक्स कॉटन शर्ट, धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा व जैकेट आदि परिधानों को खासा पसंद किया जा रहा है. इसमें गोल्ड व मरून कलर जैसे पारंपारिक रंगों के साथ-साथ ब्राईट कलर्स को युवाओं द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है.