मेश्राम के प्रयासों से 1300 लाभार्थियों के खाते में जमा हुए पैसे
रमाई आवास योजना
* उपायुक्त वारे ने मनपा को दिए निर्देश
* 21 करोड 58 लाख जारी करें
अमरावती/दि.31 – भीम शक्ति के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंकज मेश्राम के प्रयासों और सतत आवाज उठाए जाने से अंतत: समाज कल्याण के विभाग के उपायुक्त ने आखिरकार 1300 लाभार्थियों को वह खुश खबर दे दी जिसका वे महीनों से इंतजार कर रहे थे. उपायुक्त सुनील वारे ने आज जुलाई के अंतिम दिन रमाई आवास योजना के 21 करोड 58 लाख रूपए लगभग 1300 लाभार्थियों के बैंक खाते में आरटीजीएस करने के निर्देश मनपा को दे दिए है. पत्र जारी हो जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि आज ही इन लाभार्थियों के खाते में आवास योजना के पहले और दूसरे चरण के पैसे जमा हो जायेगे. अधिकांश को दो लाख की किश्त और लगभग 200 लाभार्थियों को दूसरे चरण में किश्त मिलने जा रही है. जिससे उनका आवास का काम अति शीघ्र होगा और अपना खुद का आवास होने का सपना साकार होगा. लाभार्थियों ने पंकज मेश्राम के प्र्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. मेश्राम सतत पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं के अनुदान के लिए भी प्रयास करते हैं. सैकडों विद्यार्थियों को उन्होंने अनुदान दिलवाया है.
उल्लेखनीय है कि मेश्राम ने गत 24 जुलाई को ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस बारे में पत्र भेजा था. मेश्राम ने बताया कि अमरावती मनपा क्षेत्र मेेंं रमाई आवास योजना के 409 लाभार्थियों के 6करोड 48 लाख मनपा के पास जमा है. अब उपायुक्त के आदेश से मनपा को वह राशि तत्काल लाभार्थियों के खाते में आरटीजीएस करनी होगी. मेश्राम ने बताया कि अभी भी हजारों छात्र-छात्राओं के अनुदान के लिए उनके प्रयास जारी है. शीघ्र इस बारे में आदेश आ सकता हैं. जिससे अमरावती संभाग के लगभग 12950 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.