अमरावतीमुख्य समाचार

एमपीएससी की परीक्षाओं के चलते विद्यापीठ की सेमीस्टर परीक्षा में आयेगी दिक्कतें

शिवसेना ने विद्यापीठ के कुलगुरू को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – आगामी ११ अक्तूबर को राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं होनेवाली है. इस परीक्षा के दौरान विद्यापीठ के सेमीस्टर छात्रोें की भी परीक्षाएं होंगी. ऐसे में सेमीस्टर की परीक्षाओं को सुरक्षित तिथी पर लेने की मांग को लेकर आज शिवसेना की ओर से संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू को निवेदन सौंपा गया. निवेदन में बताया गया कि, ११ अक्तूबर को एमपीएससी परीक्षा (MPSC exam) के जीएस-१ का पेपर सुबह १०.३० से दोपहर १.३० बजे तक होगा. इसके बाद एक घंटे के अंतराल के बाद सी-सेट-२ (पैसेजेस व गणित विषय का पर्चा) दोपहर ३ से ४.३० बजे के दरम्यान लिया जायेगा.
अब यहां पर दिक्कतवाली बात यह है कि, विद्यापीठ के एमए दूसरे वर्ष में पढनेवाले व चौथे सेमीस्टर के अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले सभी जिलोें के छात्रों का पेपर नं. ४ इतिहास व पॉलीटिकल सायन्स की भी परीक्षा ली जा रही है. एक ही दिन में दो परीक्षाएं होने से छात्रों को परीक्षाएं देने की दिक्कतें आ सकती है. इसलिए विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से छात्रों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय लेना चाहिए. वहीं विद्यापीठ की सेमीस्टर परीक्षाओं को अगली तिथी तक टालना चाहिए. निवेदन सौंपते समय शिवसेना के उप शहर प्रमुख आशिष ठाकरे, युवा सेना प्रमुख शिवम जवंजाल, अजिंक्य शेंडे, श्याम भनक, धीरज निंभोरकर, ऋषिकेश वासनकर, आकाश वाकोडे, अक्षय वानखडे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button