अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर-अकोला मार्ग पर हादसे में दुपहिया सवार की मौत

अमरावती/दि.३०-दर्यापुर-अकोला मार्ग पर शनिवार की सुबह १० बजे के करीब सड़क दुर्घटना में दुपहिया सवार की मौत हो गई. हादसे में मरनेवाले का नाम सौंदली हिरापुर निवासी संतोष इंगले बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार संतोष इंगले शनिवार की सुबह दुपहिया नंबर एमएच-२७ सीआर-२३४१ से सौंदली से लासूर में राशन दुकान से अनाज लाने के लिए जा रहा था. लासूर फाटे के नजदीक उनकी दुपहिया सडक हादसे का शिकार हो गई. जिसमें संतोष इंगले की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही येवदा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया व शव पोस्टमार्टम के लिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल में भेजा. मामले की जांच येवदा पुलिस कर रही है.

Back to top button