अमरावतीमुख्य समाचार

दुबारा पहले की तरह बनाया जायेगा खोलापुरी गेट का बुर्ज

पार्षद विलास इंगोले व सुनिता भेले ने जारी किये निर्देश

  • गत रोज बुर्ज का बडा हिस्सा ढह गया था

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – पुराने अमरावती शहर का हिस्सा रहनेवाली सफील के खोलापुरी गेट के दो विशालकाय बुर्ज में से एक बुर्ज गत रोज अचानक ढह गया था. जिसके चलते पठान चौक से खोलापुरी गेट होते हुए भातकुली की ओर जानेवाली सडक पर इस बुर्ज का मलबा फैल गया था. हालांकि इस घटना में सौभाग्य से किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई थी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पार्षद विलास इंगोले, तथा पार्षद सुनीता भेले ने तुरंत मौके का मुआयना किया तथा मनपा प्रशासन को सडक पर फैले मलबे को तत्काल हटाने का निर्देश देने के साथ ही ठेकेदार अमीर भाई से चर्चा करते हुए इस बुर्ज को दोबारा पहले की तरह वैभवशाली तरीके से बनाने के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिये.
इस समय शहर के पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले तथा पार्षद सुनीता भेले ने कहा कि, पुरानी अमरावती के चारों ओर बनी किलेनुमा दीवार (सफील) आज अमरावती शहर की शान है तथा सफील का हिस्सा रहनेवाले जवाहर गेट को अमरावती मनपा के लेटरपैड पर भी अंकित किया गया है. यानी एक तरह से यह परकोट और जवाहर गेट अमरावती शहर की शान और पहचान है. ऐसे में इस पुरातन वास्तू का जतन और संवर्धन करने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जायेंगे एवं जल्द से जल्द खोलापुरी गेट के क्षतिग्रस्त बुर्ज को दुबारा दुरूस्त किया जायेगा. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भेले, सुरेश रतावा, रफीकभाई चिकुवाले, गजानन राजगुरे, प्रमोद इंगोले, राजेश अंबडकर, रशिद पठान सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button