अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया की चपेट में आकर ढाई वर्षीय मासूम की मौत

सरस्वती नगर परिसर की घटना

  • दुपहिया चालक युवक भी गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 21 – कल दोपहर 12 बजे के दौरान गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सरस्वती नगर परिसर में एक अस्पताल के सामने खेल रही ढाई वर्ष की बच्ची को तेज रफ्तार दुपहिया चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी हुई मासूम को पहले विलास नगर के डॉ.राठी के निजी अस्पताल में ले जाया गया और वहां से डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल में भर्ती किया. जहां इलाज के दौरान इस मासूम की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी अजय दिलीप भगत के पत्नी की तबीयत खराब रहने से वे उनकी पत्नी को इलाज के लिए सरस्वती नगर स्थित डॉ.श्रीमती तिवारी के निजी अस्पताल में लेकर गए थे. उस समय उनके साथ उनकी ढाई वर्ष की बेटी अस्पताल के सामने खडी थी. लडकी सडक के किनारे खडी रहते समय लक्ष्मी नगर निवासी ऋतिक कमलाकर काले नामक 21 वर्षीय युवक लहरी बाबा मंदिर की ओर से अपनी दुपहिया तेज रफ्तार लेकर आ रहा था. उसने लडकी को जबर्दस्त टक्कर मार दी. दुर्घटना में ढाई वर्ष की इस मासूम को पहले विलास नगर स्थित डॉ.राठी के अस्पताल में ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज कर उसे तत्काल डॉ.पंजाबराव देशमुख हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां उसकी मौत हो गई. लडकी के चाचा मच्छींदर भगत ने यह जानकारी परिजनों को दी. लडकी की मृत्यु के बाद दुर्घटना की खबर गाडगे नगर पुलिस को दी गई. पुलिस ने दुपहिया चालक ऋतिक कमलाकर काले के खिलाफ यह मामला दफा 279, 304 (अ) व मोटर वेहिकल एक्ट 134, 184 के तहत दर्ज किया है. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.

Back to top button