डफरीन अस्पताल की विस्तारित इमारत के काम को अब मिलेगी गति
विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रंग लाये
-
जल्द मिल सकती है २० करोड रूपये की निधी को प्रशासकीय मंजूरी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल (डफरीन हॉस्पीटल) में विगत लंबे समय से २०० बेड की क्षमता रहनेवाली विस्तारित इमारत के निर्माण का काम निधी के अभाव में अटका पडा है. जिसे गति प्रदान करने हेतु स्थानीय विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbha Khodke) लगातार प्रयास कर रहीं थी और उन्होंने इस कार्य हेतु निधी की जरूरत का मसला बडी सफलता पूर्वक राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार के सामने उठाया. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, आगामी मंगलवार या बुधवार तक राज्य सरकार द्वारा इस कार्य हेतु २० करोड रूपयों की निधी को प्रशासकीय मंजूरी मिल जाये. बता दें कि, वर्ष २०१२-१३ में डफरीन अस्पताल की विस्तारित इमारत को तत्कालीन सरकार द्वारा प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई थी और वर्ष २०१३-१४ में २५ करोड की लागत से बननेवाली इस इमारत के निर्माण को अंतिम मंजूरी प्रदान करते हुए ७ करोड रूपये की पहली किश्त काम शुरू करने हेतु जारी की गई थी. इसके बाद वर्ष २०१४ से वर्ष २०१९ के दौरान तत्कालीन विधायक द्वारा इस कार्य हेतु और ७ करोड रूपये मंजूर करवाये गये थे. जिसकी वजह से इस प्रस्तावित इमारत का काम अपेक्षित गति नहीं पकड पाया. इसके बाद अमरावती विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्वाचित होने के बाद सुलभा खोडके ने विगत मार्च माह में हुए राज्य विधानमंडल के सत्र में इस अस्पताल की इमारत के निर्माण हेतु निधी की मांग के लिए पूरक प्रश्न के जरिये मसला उठाया और ४ करोड रूपये की निधी मंजूर करवायी. साथ ही २० करोड रूपये की निधी मंजूर किये जाने की मांग की. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के चलते किसी भी तरह के निर्माण कार्य हेतु निधी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है और सरकार का पूरा फोकस स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त करने की ओर है. ऐसे में विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार (State Deputy Chief Minister and Finance Minister Ajit Pawar) से लगातार संपर्क व पत्रव्यवहार करते हुए उन्हें बताया कि, अमरावती में गर्भवति महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु डफरीन अस्पताल की विस्तारित इमारत का काम जल्द से जल्द पूरा करना बेहद जरूरी है, ताकि यहां पर २०० बेड का अस्पताल शुरू किया जा सके. डेप्युटी सीएम व वित्त मंत्री अजीत पवार ने विधायक सुलभा खोडके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की ओर बेहद गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए इस मांग को सकारात्मक ढंग से लिया है. जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, आगामी मंगलवार या बुधवार तक सरकार द्वारा डफरीन अस्पताल की विस्तारित इमारत के निर्माण हेतु २० करोड रूपयों की निधि को प्रशासकीय मंजूरी दे दी जाये. यदि ऐसा होता है, तो बहुत जल्द यह निर्माण कार्य एक बार फिर गति पकडता दिखाई देगा.