अमरावतीमुख्य समाचार

३२ महिलाओं को ठगा

धारणी पुलिस नेे दो लोगों के खिलाफ अपराध किया दर्ज

अमरावती/दि.१६- जिले के धारणी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले बासपानी गांव की ३२ आदिवासी महिलाओं को कर्ज दिलवाने के नाम पर ३६ हजार रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने फाईनेंस कंपनी के दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार परतवाड़ा की एक फाईनेंस कंपनी के गोपाल भावर और पांडे नामक लोगों ने विगत १३ दिसंबर को बासपानी गांव की महिलाओं के आधारकार्ड, चुनावी पहचानपत्र व दो फोटो लेकर बुलवाया और कंपनी की ओर से उनका ११०० रुपयों का इंशुरंस कर सभी को तीन दिनों में ४० हजार रुपए दिए जाएंगे व यह कर्ज दो साल में लौटाने की बात कही. इसके बाद ३२ महिलाओं से ३६ हजार ३०० रुपयों की रकम ले ली. इसके बाद दोनों बदमाश रकम लेकर फरार हो गए. ठगा महसूस होने पर बासपानी गांव की महिलाओं ने अपनी आपबीती गांव की पुलिस पाटिल प्रमिला कासदेकर को सुनायी. जिसके बाद पुलिस पाटिल प्रमिला कासदेकर ने धारणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. धारणी पुलिस ने धारा ४१९, ४२० व ३४ के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button