अमरावतीमुख्य समाचार

परसों से शुरू होगा दुर्गा व शारदा प्रतिमाओं का विसर्जन

2 नवंबर तक चलेगा सिलसिला

  • शहर में 282 स्थानों पर दुर्गा व 52 स्थानों पर शारदादेवी की हुई है स्थापना

  • 53 स्थानों पर की गई है विसर्जन की व्यवस्था

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में 282 स्थानों पर मां दुर्गा व 52 स्थानों पर मां शारदा की प्रतिमाएं सार्वजनिक मंडलों द्वारा की गई है. शनिवार 24 अक्तूबर को नवमी की पूजा एवं रविवार 25 अक्तूबर को विजयादशमी पर्व के साथ ही नौ दिवसीय नवरात्रौत्सव का समापन हो जायेगा. जिसके बाद दुर्गा एवं शारदा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू होगा. ऐसे में शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा सोमवार 26 अक्तूबर से आगामी सोमवार 2 नवंबर तक शहर में 53 स्थानों पर बनाये गये विसर्जन स्थलों पर प्रतिमाओं के विसर्जन का नियोजन किया गया है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मनपा प्रशासन के सहयोग से कुल 53 स्थानों पर दुर्गा व शारदा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी की गई है. जिसमें बडे मंडलों को छत्री तालाब, कोंडेश्वर तालाब तथा वलगांव परिसर से होकर गुजरनेवाली पेढी नदी में प्रतिमा विसर्जित करने हेतु सूचित किया गया है. इसके अलावा घरेलू एवं छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन करने हेतु विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है.

  • शहर में सर्वत्र कडा पुलिस बंदोबस्त

नवरात्र सहित दशहरा पर्व पर शहर में शांति व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा काफी कडे इंतजाम किये गये है. जिसके तहत 2 डीसीपी, 2 एसीपी, आयुक्तालय के 10 पुलिस निरीक्षक, सभी पुलिस स्टेशनों के थानेदार एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सहित आरसीपी, क्यूआरटी, एसआरपीएफ व 10 स्ट्राईकिंग फोर्स को शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह पर होमगार्ड की भी ड्यूटी लगायी गयी है.

Related Articles

Back to top button