मुख्य समाचार

जारी वर्ष दौरान हिन्दू मोक्षधाम में १८०३ अंतिम संस्कार हुए

मोक्षधाम में ४६ कोरोना संक्रमित मृतकों का भी हुआ क्रियाकर्म

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – जारी वर्ष २०२० में १ जनवरी से शुक्रवार ७ अगस्त तक स्थानीय हिन्दू स्मशान भूमि ‘मोक्षधाम‘ में १ हजार ८०३ पार्थिव शरीरों का अंतिम संस्कार किया गया है. जिनमें ४६ कोरोना संक्रमित मृतकों का भी समावेश था. बता दें कि, स्थानीय गडगडेश्वर रोड पर हिन्दू स्मशान भुमि संस्था द्वारा संचालित हिन्दू मोक्षधाम स्थित है. जहां पर शहर के लगभग सभी हिस्सों से अंतिम संस्कार हेतु पार्थिवों को लाया जाता है. हालांकि शहर के फ्रेजरपुरा, जेवड नगर, शंकर नगर व विलास नगर परिसर में भी स्मशानघाट है, लेकिन हिन्दू मोक्षधाम के सर्वसुविधायुक्त रहने और यहां पर गैस शवदाहिनी प्रकल्प रहने के चलते अधिकांश लोगबाग अपने परिवारों में किसी कि मृत्यु होने पर उसके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु हिन्दू मोक्षधाम में ही लाते है. अंतिम संस्कार को लेकर जारी वर्ष के संदर्भ में हिन्दू स्मशान भुमि संस्था से प्राप्त आंकडों के मुताबिक यहां पर जनवरी माह में २१६, फरवरी माह में २७५, अप्रैल माह में २३४, मई माह में २२२, जून माह में २१४ तथा जुलाई माह में २९७ पार्थिव शरीरों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जारी अगस्त माह में अब तक ८९ पार्थिव शरीरों का अंतिम संस्कार हुआ है. इसमें भी अमरावती शहर में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए ४६ लोगों का भी अब तक कडे स्वास्थ्य सुरक्षा इंतजामों व ऐहतियात के साथ हिन्दू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया है.

Back to top button