बुलढाणा/ दि.1 – बुलढाणा की नियमित ड्युटी पर जाने वाली युवती लापता हो गई. काफी परेशान युवती के घर के लोगों को अचानक मैसेज मिला कि, तुम्हारी लडकी का रेलगाडी से गिरकर मौत हो गई. पहले परिवार के सदस्यों को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. परंतु सच्चाई सामने आने के बाद परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा. यह सनसनीखेज दिलदहला देने वाली घटना बुलढाणा तहसील के सुंदरखेड में घटी. पूर्णिमा दिनकर इंगले यह रेलगाडी से गिरकर मरने वाली युवती का नाम है.
बुलढाणा तहसील के सुंदरखेड में रहने वाली. 26 वर्षीय पूर्णिमा लापता हो जाने की शिकायत उसकी मौसी मीना रामकृष्ण जाधव ने 30 मार्च के दिन बुलढाणा शहर पुलिस थाने में दी थी. लापता युवती पूर्णिमा बुलढाणा के सखी वन स्टॉप इस कार्यालय में पैरामेडिकल विभाग में कार्यरत थी. गुरुवार की सुबह 10 बजे ड्युटी पर जाने का कहकर वह घर से निकली. मगर ड्युटी पर पहुंची ही नहीं. वह दिखाई न देने पर बुलढाणा शहर पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. भुसावल जीआरपी से बुलढाणा शहर पुलिस को जानकारी दी गई कि, एक युवती की लाश भुसावल-जलगांव के बीच पालधी रेलवे स्टेशन के पास मिली है. उस युवती का नाम पूर्णिमा इंगले है. युवती के पास मलकापुर से जलगांव यात्रा की टिकट मिली है. वह गितांजली एक्सप्रेस से सफर करते समय नीचे गिरी, ऐसी जानकारी मिलने के बाद परिवार को सूचित किया गया.