अमरावतीमुख्य समाचार

१६ रेती घाटों की नीलामी हेतू ई-निविदा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – जिले के धामणगांव रेलवे, वरूड, मोर्शी, दर्यापुर व धारणी इन पांच तहसीलों में १६ रेतीघाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है. इस प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. जिलाधिकारी कार्यालय की वेबसाइड पर यह उपलब्ध है. नीलामी प्रक्रिया में सहभाग लेने से पूर्व नए से पंजीयन करने व डिजीटल सर्टीफिकेट निकालना आवश्यक है. इसी तरह निविदाधारकों के पास पैनकार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है, यह जानकारी अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से दी है.

 

Back to top button