* सिरोंचा के कई गांव आधी रात को हिले
गढ़चिरोली/दि.29- जिले के दक्षिणी भाग सिरोंचा तहसील के उमानूर से झिंगानुर परिसर में शुक्रवार मध्य रात 12.45 बजे भूकंप के सौम्य झटके महसूस किये गए. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. मगर गांव के लोग धरती कंपन से घबरा उठे थे. कुछ देर तक गांवों में दहशत का वातावरण था. भूकंप का केंद्रबिंदू उमानूर की पहाड़ी में होने का अंदाज है. भूकंप की तीव्रता 3.8 रिश्टर स्केल बताई गई. यह परिसर तेलंगाना से सटा है. वहां भी कुछ जगहों पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किये गए. प्रशासन के पास आज दोपहर तक अधिकृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी थी. बांध क्षेत्र में भूचाल का खतरा अधिक रहने का जानकारों का मत है. महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर बनाये गए बांध के कारण भूकंप आने की चर्चा जोर पकड़ रही है. कुछ वर्ष पहले भी इसी परिसर में भूकंप के झटके का अहसास किया गया था.