अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पश्चिम महाराष्ट्र मेंं धरती कंप

नागरिकों में घबराहट

* सवेरे पौने साथ बजे आये धक्के
कोल्हापुर/दि.16- पश्चिम महाराष्ट्र के तीन जिले कोल्हापुर, सांगली, सातारा आज सवेरे 6.45 बजे भूकंप के सौम्य धक्कों से हिल उठे. जिसके कारण देर तक अनेक भागों में नागरिकों में घबराहट मची रही. नींद से जागकर लोग घरों के बाहर भागे. ऐसा नजारा तीनों जिलों के कुछ गांव, भागों में देखा गया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजीनुसार भूकंप का केंद्रबिंदू जमीन से 5 कि.मी. भीतर था. यहां से 76 कि.मी. दूर चांदोली अभयारण्य परिसर में भूकंप महसूस किया गया. जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है.
सातारा जिले के पाटन शहर से सटे गांवों में भी भूकंप महसूस करने की बात नागरिकों ने कही. सुबह की सैर कर रहे लोगों ने कहा कि धरती हिली, सभी घबरा गए. भूकंप का झटका कोयना बांध से 20 कि.मी. दूर महसूस किया गया. बांध सुरक्षित है.

Related Articles

Back to top button