अमरावतीमुख्य समाचार

21 जनवरी को ‘रोडगा खाओ, इनाम पाओ’

अपना घरौंदा होटल का आयोजन

अमरावती/दि. 5- पारंपरिक खाद्य संस्कृति को संरक्षित करने होटल अपना घरौंदा शंकरनगर रोड ने आगामी 21 जनवरी रविवार को सुबह 10 से 12 बजे दौरान रोडगा खाओ और पुरस्कार जीतो प्रतियोगिता रखी है. यह जानकारी होटल के संचालक अमोल ज्ञानेश्वर बनारसे और दीपाली बनारसे ने आज दोपहर पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद नवनीत राणा एवं विधायक रवि राणा के हस्ते होगा.
* पैठणी साडी का पुरस्कार
अमोल बनारसे ने प्रतियोगिता के ढेर सारे नियम बताते हुए 11111 रुपए का प्रथम, 7777 रुपए का द्बितीय और तृतीय इनाम में महिलाओं को पैठणी साडी एवं पुरुषों हेतु गोवा टूर देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि स्पर्धा के लिए 500 रुपए नामांकन रखा गया है. पंजीयन के लिए नंदकिशोर शिरभाते 9923209355, सोनाली शिरभाते 9890988070, विद्या सरोदे 9359314538, स्वाती बडगुजर 9665498170 अथवा प्रीति रेवेन से संपर्क करने का आहवान किया गया है. महिला-पुरुष दो समूह में अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे. ्रप्रतियोगित में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भाग ले सकते हैं. अंतिम तारीख 16 जनवरी है.

Back to top button